बीते 10 साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, विराट है टॉप पर, देखे रोहित का स्थान
क्रिकेट में साल दर साल बदलाव देखने को मिले है । ये बदलाव खिलाड़ियों के रूप में भी हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी आये और गए हैं। इनमे से कुछ ही सफलता की सीढ़ी चढ़ पाएं हैं। आज के दौर के क्रिकेट में टीम में बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना काफी जरूरी होता हैं। बात करें बीते 10 साल के क्रिकेट की तो इस दौरान सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों। का दबदबा रहा है जिन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज हम आपको Top-10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में बीते 10 साल में सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।
एकलौते विराट ने बनाएं है 10000 से ज्यादा रन
इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। लेकिन विराट कोहली उनमे से एकलौता ऐसा नाम है जिसने बीते 10 साल में ODI क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाएं हैं। कोहली ने इस बीच 228 मैच की 220 पारी में 37 बार नाबाद रहते हुए 43 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 61.33 की एवरेज से सबसे ज्यादा 11224 रन बनाएं हैं।
रोहित है सब विदेशी खिलाड़ियों से आगे
विराट कोहली के बाद अगला नाम इस लिस्ट में रोहित शर्मा का है रोहित शर्मा ने इस दौरान कुल 177 मैच खेले है जिसकी 173 पारी में 22 बार नाबाद रहते हुए 52.92 की औसत से 7991 रन बनाएं है, रोहित शर्मा ने बीच 27 शतक और 38 शतक मारे हैं। इसके अलावा रोहित ने 227 छक्के भी जड़े हैं।
इसके बाद नाम आता है दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का हाशिम ने 2010 से 1019 के बीच 159 मैच की 157 पारी में 49.76 की एवरेज से 7265 रन बनाएं है जिसमें 26 शतक भी शुमार हैं।



