अंडर-19 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम का ऐलान, इसे मिली कप्तानी, देखें पूरा शेड्यूल और टीम

अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने साल 2020 में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाली इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 जनवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा।

Copyright Holder: SBN News

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों को चार के ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ करेगा। इसके बाद अगला मैच 21 जनवरी को जापान से और फिर 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा।

यह है टूर्नामेंट के 4 ग्रुप की सभी टीमें:

ग्रुप-ए: भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान। 

ग्रुप-बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नाइजीरिया। 

ग्रुप-सी: पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड। 

ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का शेड्यूल:

ग्रुप A और ग्रुप B:

Copyright Holder: SBN News

ग्रुप C और ग्रुप D:

Copyright Holder: SBN News

प्रियम गर्ग को मिली टीम की कप्तानी:

दाएं हाथ के बल्लेबाज 19 साल के प्रियम गर्ग प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक और एक शतक जड़ चुके हैं। वह इंडिया-सी टीम का हिस्सा थे, जो देवधर ट्रॉफी में उपविजेता रही। उन्होंने पिछले महीने इंडिया-बी के खिलाफ फाइनल में 74 रन ठोके थे।

विश्व कप के लिए भारत की U-19 टीम:

Third party image reference

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उपकप्तान और विकेट कीपर), शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेट कीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।