एशिया कप 2020 का टाइम टेबल हुआ जारी, भारत का पहला मैच इस दिन
साल 2020 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप टूर्नामेंट का टाइम टेबल आ चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम इन दो बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली है। तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में विस्तार से।
2020 के एशिया कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा- इस साल 2020 में होने वाले इस एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। इस टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार यह खिताब भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता था।
साल 2020 के एशिया कप में यह 6 टीमें भाग लेंगी-एशिया महाद्वीप की 6 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जिनमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालीफायर टीम होगी। हांगकांग, नेपाल, यूएई, ओमान, मलेशिया और सिंगापुर में से एक क्वालीफायर टीम होगी।
एशिया कप 2020 किस देश के मैदान में खेला जाएगा-
यह टूर्नामेंट अगले साल 2020 में सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा। जो कि संयुक्त अरब अमीरात के मैदान में खेला जाएगा। वैसे तो इस टूर्नामेंट का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह तय है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को अपने मैदान में नहीं कराएगा। पाकिस्तान की जगह यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
ऐसा होने का कारण यह बताया जा रहा है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान के मैदान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। जिसके कारण पाकिस्तान को यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में करवाना पड़ रहा है।



