इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें कॉफी और पाएं घने, खूबसूरत बाल!


Instagram

घने, खूबसूरत और स्वस्थ बाल आपके चेहरे के नूर में चार चाँद लगा देते हैं लेकिन तकलीफ ये है कि बालों को स्वस्थ रखा कैसे जाए ? बहुत आसान है , आपको चाहिए थोड़ी सी कॉफ़ी और तीन नुस्खे जिन्हें आपको नियमित रूप से अपनाना है। नुस्खे भी बिलकुल आसान हैं। तो आइये आपको बताएं खूबसूरत बाल पाने के तीन सरल उपाय वो भी कॉफ़ी की सहायता से क्योंकि कॉफ़ी से बालों में से डैंड्रफ तो ख़त्म होता ही है और बालों को मज़बूती मिलती है।

1 ) हेयर मास्क

Instagram

दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद और एक चम्मच जैतून यानी ऑलिव ऑइल मिलाएं। तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों पर लगाएं, 20 मिनट तक रखने के बाद बालों को ठन्डे या हलके गुनगुने पानी से धो डालें। याद रखें कॉफी का पेस्ट गरम नहीं होना चाहिए।

2 ) कंडीशनर

कॉफ़ी बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा कंडीशनर है और इसके लिए आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। बस बालों को अच्छी तरह शैम्पू करें और अच्छी तरह पानी टपक जानें दें। अब पीसी हुई कॉफ़ी या कॉफ़ी पाउडर बालों पर लगाएं और 5 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें। फिर बालों को गुनगुने पानी से और उसके बाद ठन्डे पानी से अच्छी तरह धो दें।