सबसे कम गेंदों पर शतक लगा चुके विश्व के टॉप 5 गेंदबाज, नंबर 1 है भारत की शान
दोस्तों विश्व क्रिकेट जगत में ऐसा कई खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाकर शानदार रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन आज हम आपको विश्व के टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर शतक लगाया है तो आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
5. एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व भर में काफी पसंद किया जाता है। और एबी डिविलियर्स को 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाता है एबी डिविलियर्स ने एक मैच में मात्र 31 गेंदों की मदद से बेहतरीन शतक लगाया था।
4. क्रिस गेल
क्रिस गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं जिनका शुमार विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में किया जाता है। और क्रिस गेल ने आईपीएल के एक मैच के दौरान मात्र 30 गेंदों की मदद से शतक लगाया था।
3. बाबर आजम
बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जिनकी तुलना वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से की जा रही है। आपको बता दें कि बाबर आजम ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए मात्र 26 गेंदों की मदद से शतक लगाया था।
2. सर डॉन ब्रैडमैन
सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी हैं जिनका शुमार विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में किया जाता है उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अपने बेहतरीन अंदाज में मात्र 22 गेंदों की मदद से शतक लगाया था।
1. रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट के खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए साल 2018 में मात्र 20 गेंदों की मदद से ही शतक लगाया था और उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।




