पसंद है गुलाब जामुन तो घर में ही कर सकते हैं तैयार, बेहद आसान है तरीका




1/4
गुलाब जामुन भला किसे पसंद नहीं होता। शादियों मेंं तो गुलाब जामुन के काउंटर पर काफी भीड़ लगती है। बाजार में गुलाब जामुन तो मिलता ही है, लेकिन कई बार हम सेहत का ख्याल रखते हुए इससे परहेज करते हैं। इसे घर पर भी बनाना बेहद आसान है। रेसिपी हम यहां बता दे रहे हैं।