सर्दियों में रुखे और काले होंठ को गुलाबी करने के लिए ट्राई करे ये घरेलू नुस्खे ।

आप सभी के लिए लेकर के आई हूँ बहुत ही बेहतरीन बहुत ही अमेजिंग होम रेमिडीस जिसे अपनाकर आप अपने रुखे और काले होंठो को गुलाबी और स्मूथ बना पाएगे हमारे बॉडी के लिप ही एक ऐसी पार्ट है जहा कोई भी ग्रंथी नही है और भी या किसी भी तरह का कोई भी श्राव नही होती जिसके वजह से हमारे लिप बहुत ही जयादा ड्राई हो जाते है जिसके लिए हमे अपने लिप का खयाल बाहर से रखना पडता है लिप से कोई भी ऑइल का श्राव नही होती है इसलिए आप सभी के लिए जो घरेलू उपाय लाई हूँ वो आपके लिप को सॉफ़्ट और मुलायम तो बनाएगी साथ ही साथ आपके लिप को गुलाबी भी बनाएगी और वो रमेडिस है चुकंदर का लिप बाम बनाना वो भी घर पर बनाना सीखेगे तो चलिये शुरु करते है ।

Third party image reference
Third party image reference

सामग्री :- 1 बीटरूट का रस और एलोवेरा जेल एक चम्मच और जैतून का तेल एक चम्मच या वसेलीन ले सकते है ।

Third party image reference

बनाने और लगाने का तरीका :- पहले बीट के छिलके को हटा ले और उसे काट कर के और उसको जूसर में पीस लें और उस के जूस को निकालने ले बाद एक बर्तन मे रखे और अब एलोवेरा जैल ले एक चम्मच घर का है तो बहुत अच्छा है नही है तो मार्केट वाला भी ले सकते है एलोवेरा जेल ज्यादा मात्रा में ले और थोड़े कम मात्रा में बीट का रस ले और उसमें अब जैतून का तेल डाल दे या वैस्लीन और अच्छे मीक्श कर ले और अब छोटी डब्बि में रख दे और डेली रात मे सोने से पहले लगाकर सोए इससे जल्द ही आपके होंठ सॉफ़्ट और मुलायम और गुलाबी हो जाएगे ।

Third party image reference