फटी एड़ियों को मुलायम और खूबसूरत बना देंगे ये आसान से उपाय, एक बार जरूर आजमायें
अक्सर सर्दियों मे बहुत से लोगों की एड़ियां फटने की समस्या होती है, कभी कभी तो ये इतनी बढ़ जाती है कि उनमे दर्द भी होने लगता है, साथ ही ये आपकी खूबसूरती में भी दाग लगा देती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले जो आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला सकते हैं।
1- शहद
शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, पैरों को साफ करके रात में सोने से पहले शहद लगा लें, थोड़ी देर रहने दें, फिर पैरों को साफ करके सुखा लें, इससे एड़ियों की त्वचा हाइड्रेट रहेगी, पोषण भी मिलेगा, साथ हीआधे बाल्टी पानी में आधा कप शहद मिलाएं, उसमें कुछ देर पैरों को डुबाकर रखें। फिर तौलिए से पैरों को पोछ लें, ऐसा रेगुलर करने से एड़ियां ठीक हो जाती हैं।
2- नारियल का तेल
पैरों को साफ करके नारियल तेल लगाकर सो जाएं, वहां की त्वचा मुलायम होगी, इसके अलावा आप ऑलिव ऑयल भी अप्लाई कर सकती हैं, ऐसा लगातार करते रहने से एड़ियां फटती नही हैं, और जिनकी एड़ियां फटी हों वो ठीक होने लगती है।


