इस तरह संतरे के छिलके से बनाएं घरेलू फेस पैक ।
सभी के लिए लेकर क्या आई हूं इस पोस्ट में एक बहुत ही अमेजिंग और बहुत ही कम खर्चे में और बहुत ही असरदार फेस पैक जिसे अगर आप इस फेस पैक को लगाएंगे तो आपकी त्वचा बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोइंग लगेगी तो इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ चाहिए संतरे के छिलके संतरे के छिलके को आप ले ले थोड़े से ज्यादा मात्रा में और उसे सुखा लें अच्छे से एकदम सूख जाए उसके बाद आप उसे पीस लें मिक्सर में और पीस लेने के बाद आप उसे चाल लें और बारीक पाउडर जो निकले उसे आप रख ले और जो मोटे हो उसे आप स्क्रब के लिए रख ले और बारीक पाउडर को इस्तेमाल करे फ़ेस पैक के लिए।
इस फेस पैक बनाने के लिए संतरे का पाउडर 1 चम्मच और चंदन पाउडर ले 1 चम्मच और गुलाब जल और अच्छे से ऐड कर ले और पेस्ट तैयार है इसकी फाइदे ये है की चंदन पाउडर और संतरे का जो पाउडर है यह बहुत ही अच्छा होता है हमारे स्किन के लिए स्किन को लाइटिंग ब्राइटिंग और जितने भी दाग धब्बे हैं सब को दूर करती है और पिंपल्स रिंकल सबको हटाती है और हमारे को बहुत ही गलोइंग और चमकदार बनाती है और इसे लगाने के बाद आपकी स्किन में एक ही बार में फर्क महसूस होने लगे बहुत ही अच्छी पेस्ट है तो जरुर लगाए ।



