आज हम आपसे एक बहुत जबरदस्त और खास पौधे के बारे में बात करने वाले हैं, यह पौधा ढेरों औषधीय गुणों से भरा होता है, हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं वो है भांग का पौधा, आयुर्वेद के अनुसार भांग कफनाशक और पित्तनाशक होता है, वैसे तो इस पौधे से प्राप्त पदार्थ को लोग नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जोकि बहुत गलत है, लेकिन अगर इसका सही खुराक में सेवन किया जाये तो यह बहुत सी बीमारियों से बचाव करने में सहायक है, तो चलिए भांग के पौधे से होने वाले फायदों के बारे में जान लेते हैं।

1- भांग के बीजों के अच्छी मात्रा में प्रोटीन और एमिनो एसिड जैसे पोषक तत्व मौजूद रहते हैं, जो मांसपेशियों के विकास में सहायक हैं, जो पुरुष कसरत करते हैं, उनके लिए भांग के कुछ बीजों का जूस या शेक पीना काफी फायदेमंद होता है।

2- माथे में तेज दर्द होने पर भांग की पत्तियों को महीन पीसकर उसे सूंघने से आराम मिलता है।

3- भांग में फाइबर और कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो पेट की बीमारियों को दूर करते हैं, साथ ही ये भूख न लगने की समस्या भी दूर करते हैं, यह हमारे मेटाबॉलिजम को बेहतर करता है।

4- कम मात्रा में भांग का सेवन इन्द्रियों और संवेदनाओं की तीव्रता में बढ़ोत्तरी करता है, साथ ही यह तनाव को दूर करने में मददगार है।

5- लगभग 125 ग्राम सेंकी हुई भांग को 2 ग्राम काली मिर्च और 2 ग्राम मिश्री के साथ सेवन करने से दमा रोग में लाभ होता है।

संदर्भ