फेयरनेस टिप्स जो पुरुषों को जरूर अप्लाई करनी चाहिए,
* खीरा और एलोवेरा - बेजान त्वचा को रिफ्रेश करना हो तो खीरे और एलोवेरा से बने इस फेस पैक को लगाएं. इसे बनाने के लिए 1 चौथाई खीरे के गाढ़े गूदे में 1 चम्मच एलोवेरा जूस मिलाएं. अच्छे से मिलाने के बाद इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे फिर धो लें. इससे आपका चेहरा जवां दिखेगा,ये बहुत कारगर उपाय आपको जरूर try करनी चाहिए।
* डार्क सर्कल होने पर आप अपनी आंखों पर रोजाना 3-4 मिनट के लिए खीरे का टुकड़ा रखें, यह आंखों के पास की महीन रेखाओं को हटाने में मदद करता है। इससे आपकी आंख ज़्यादा अट्रैक्टिव दिखती है।
* तैलीय त्वचा पर व्हाइटहेड, ब्लैकहैड और मुंहासे होने की संभावना अधिक होती है, दिन में दो बार अपनी त्वचा की सफाई करे, तैलीय त्वचा के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करे, इससे अतिरिक्त तेल को पोंछने में मदद मिलती है और फेस को ताजा और चमक बनाए रखता है। लेकिन दिन में कई बार अपना चेहरा धोने से केवल आवश्यक नमी और तेल बंद हो जाएगा, इसलिए दिन में दो ही बार चेहरे को धोएं।
* रोजाना कम से कम 3-4 लीटर पानी पिये, इससे चेहरे पर ग्लो और चेहरा चमकदार बनेगा,


