अगर आप भी ऐसे केले को फेंक देते हैं, तो जरूर जान लें ये बातें, हैरान रह जायेंगे आप


पोटेशियम और फाइबर से भरपूर केला हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा फल होता है और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे केला खाना पसंद न हो, केला भूख मिटाने और तुरंत एनर्जी देने वाला फल माना जाता है, लेकिन कई बार जब केला ज्यादा पक जाता है, तो इसके छिलके पर काले धब्बे बन जाते हैं और इसका गूदा काफी नरम हो जाता है।

Third party image reference

केले का ऐसा हाल देखकर कई लोग उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि पका हुआ केला हमारी सेहत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है, दरअसल जब केला ज्यादा पक जाता है तो इसमें मौजूद स्टार्ची कार्बोहाइड्रेट फ्री शुगर में बदल जाता है, यह पचने में बहुत आसान होता है।

Third party image reference

पके हुए केले का सेवन करने से शरीर में स्वस्थ एंटीऑक्सीडेंट की आपूर्ति होती है, इसके अलावा अधिक पके हुए केले को नाश्ते में लेने से बल शुगर लेवल नियंत्रित रहता है, जो डायबिटीज के पेशेंट के लिए बहुत अच्छा होता है।

Third party image reference

ज्यादा पका हुआ मुलायम गूदे वाला केला मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, इस तरह के केले में ट्रिप्टोफैन होता है, जो तनाव और स्त्त्रेस लेवल को कम करता है, इसके अलावा ऐसे केले में भरपूर पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ और ताकतवर बनाते हैं।