क्या आप हमेशा जवान रहना चाहते हैं?


https://doubledarespa.com/blogs/news/young-skin-vs-aging-skin-a-fine-line-s-difference

दोस्तों आप सब कैसे हैं आशा करता हूँ अच्छे होंगे और होना भी चाहिए तो चलिये आज विषय है क्या आप हमेशा जवान रहना चाहते हैं? दोस्तों हर इंसान चाहता है हमेशा जवान रहना, लेकिन इसके लिए कोशिश बहुत कम लोग हीं करते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार जिन नियमों का पालन करना होता है उन्हें कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हीं नियमों के बारे में जिनका पालन कर के ऋषि-मुनि हमेशा स्वस्थ और जवां रहते थे।

कहने का मतलब है कि आप पर भी एक दिन बुढ़ापा हावि होने लगेगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि यह बुढ़ापा देर से आए, आपके चेहरे और शरीर की ताजगी कुछ ज्यादा दिनों तक रहे तो समय रहते आपको सावधानी बरतनी शुरू कर देनी चाहिए। दरअसल सही खानपान और कुछ खास चीजों से आप भी पा सकते हैं सदाबहार जवानी। इसके लिए आप कुछ नेचरल फूड्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करना पड़ेगा। तो चलिये जानते हैं।

https://pixabay.com/photos/woman-pretty-young-skin-cute-3134390/

मखनफल (एवोकैडो)

मूल रूप से अमेरिकी महाद्वीप से आया यह फल भारत में मखनफल के नाम से मिलता है। इस फल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है। एवोकैडो में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो त्वचा की सुरक्षा करती है। एवोकैडो आपकी त्वचा की कोशिकाओं को दोबारा बनने में मदद करता है और इससे आपकी त्वचा को जवां और ताजा लुक मिलता है।

धूम्रपान न करें

बीडी,सिगरेट पीने वालों की त्वचा पर सिलवटें बुढापा आने से पहिले ही दिखाई देने लगती हैं। धूम्र पान से शरीर में ऐसे एन्जाईम्स उत्पन्न होते हैं जो झुर्रियों के लिये जिम्मेदार माने गये हैं। जेतुन के तैल में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर मालिश करने से चेहरे की त्वचा की झुर्रियां नियंत्रित होती हैं। चेहरे पर चमक लाने का यह अच्छा उपाय है। 

ज्यादा पानी पीयें

त्वचा की झुर्रियां बुढापे का प्रमुख लक्षण होता है। दिन भर में कम से कम चार लीटर पानी पीना चाहिए यह इसका कारगर उपचार है। अधिक पानी पीने से शरीर के अन्य कई रोग भी दूर होते हैं।

तनाव से बचें

क्रोध करने और मानसिक चिंता से समय से पहिले ही त्वचा पर झुर्रिया आने लगती हैं। दिमागी तनाव से हमारे शरीर में एक रासायनिक प्रक्रिया उत्पन्न होती है जिससे कोर्टिसोल उत्पन्न होता है जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है।