बालों के झड़ने से छुटकारा पाएं इस एक देशी घरेलू चीज के इस्तेमाल से ।


Third party image reference

आप सभी के लिए ले करके आई हूं एक बहुत ही देशी घरेलू नुस्खा जिसे अपनाकर आप अपने झड़ते हुए बालों से बहुत ही आसानी से छुटकारा पा सकते हैं और यह प्रॉब्लम सभी लोगों के साथ में है कि सभी के बाल झड़ते सभी की एक ही शिकायत होती है कि हमारे बाल झड़ रहे हैं क्या करें तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है मैं आपके लिए लेकर आई हूँ एक बहुत ही बेहतरीन नुस्खा जिसे अपनाकर आप अपने गिरते हुए बालों से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को मजबूत सॉफ्ट मुलायम घने कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।

Third party image reference

सामग्री:- आपको लेने हैं 5 से 10 कच्चा आंवला क्युकि आवलाँ में क्या होता है की भरपूर मात्रा में विटामिन सी होते हैं जो की बहुत ही बालों के लिए अच्छे होते हैं और यह कसैले होते हैं स्वाद में जो कि आप के सर में अगर डैंड्रफ है या फिर गंदगी है तो उसे बहुत ही बहुत ही आसानी से हटा देती है और आपके बालों को सॉफ्ट भी बनाती है और आपके बालों को गिरने से रोकती है।

Third party image reference

बनाने और लगाने का तरीका :- इसे बनाने के लिए आप को चाहिए कच्चा आंवला और उसे आपको पीस लेना है उसके बीज निकाल कर अब उसे छान ले जो रस निकले उसको अपने बालों में लगाने है और उसे कम से कम आधा घंटा छोड़ दीजिए उसके बाद अपने बालों को वॉश कर लीजिए आप वॉश करने के बाद देखेगे की आपके बाल पहले से ज्यादा घने हो गए हैं सिल्की हो गए हैं और गिरने भी बंद हो गए हैं तो आवलाँ हमारे बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते और हमारे शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं जो की बहुत ही अमेजिंग होता है हमारे पूरी बॉडी के लिए भी तो आप खा भी सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं तो आंवला को जरूर इस्तेमाल करें ।