बालों के झड़ने से छुटकारा पाएं इस एक देशी घरेलू चीज के इस्तेमाल से ।
आप सभी के लिए ले करके आई हूं एक बहुत ही देशी घरेलू नुस्खा जिसे अपनाकर आप अपने झड़ते हुए बालों से बहुत ही आसानी से छुटकारा पा सकते हैं और यह प्रॉब्लम सभी लोगों के साथ में है कि सभी के बाल झड़ते सभी की एक ही शिकायत होती है कि हमारे बाल झड़ रहे हैं क्या करें तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है मैं आपके लिए लेकर आई हूँ एक बहुत ही बेहतरीन नुस्खा जिसे अपनाकर आप अपने गिरते हुए बालों से छुटकारा पा सकते हैं और अपने बालों को मजबूत सॉफ्ट मुलायम घने कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।
सामग्री:- आपको लेने हैं 5 से 10 कच्चा आंवला क्युकि आवलाँ में क्या होता है की भरपूर मात्रा में विटामिन सी होते हैं जो की बहुत ही बालों के लिए अच्छे होते हैं और यह कसैले होते हैं स्वाद में जो कि आप के सर में अगर डैंड्रफ है या फिर गंदगी है तो उसे बहुत ही बहुत ही आसानी से हटा देती है और आपके बालों को सॉफ्ट भी बनाती है और आपके बालों को गिरने से रोकती है।
बनाने और लगाने का तरीका :- इसे बनाने के लिए आप को चाहिए कच्चा आंवला और उसे आपको पीस लेना है उसके बीज निकाल कर अब उसे छान ले जो रस निकले उसको अपने बालों में लगाने है और उसे कम से कम आधा घंटा छोड़ दीजिए उसके बाद अपने बालों को वॉश कर लीजिए आप वॉश करने के बाद देखेगे की आपके बाल पहले से ज्यादा घने हो गए हैं सिल्की हो गए हैं और गिरने भी बंद हो गए हैं तो आवलाँ हमारे बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते और हमारे शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं जो की बहुत ही अमेजिंग होता है हमारे पूरी बॉडी के लिए भी तो आप खा भी सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं तो आंवला को जरूर इस्तेमाल करें ।


