दाँतों के दर्द से परेशान है तो करे ये घरेलू उपाय।
लाइफस्टाइल से जुड़ी रोचक knowledgeable और Trusted आर्टिकल सबसे पहले पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए पीले (Follow) बटन को दबाए ।
आजकल के इस दौर में चाहे बड़े हो बच्चे हो बूढ़े हो कोई भी हो सभी लोगों के साथ आजकल की एक बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम और समस्या है वह दातों का दर्द सभी के दांतो में बहुत ही ज्यादा दर्द होने लगते दांतों में कीड़े लग जाते हैं तो इससे सब बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं दातों का दर्द बर्दाश्त नहीं होते है बहुत ही पेनफुल और बहुत ही दर्द देता है जिससे हमारी जान निकलने लगती है तो वह जिससे हम लोग बहुत ही ज्यादा महंगे महंगे दवाइयो का इस्तेमाल करते हैं फिर भी कुछ देर के लिए ठीक होती है पर यह हमेशा के लिए ठीक नहीं होती तो आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाली ऐसी रेमेडीज जिसे आप यूज़ करके अपने दांतो के दर्द है तो बहुत जल्दी राहत देगी ।
जब भी दांतो में दर्द हो तो आप अपने पास नीम का तेल जो होता है उससे जरूर रखे नीम के तेल को अपने दांतों में लगाएं अगर कॉटन में उसे भिगो दे तेल में और अपने दांतो में रखे नीम के तेल मे एंटी बैक्टीरियल , एंटी फंगल बहुत ही होते हैं भरपूर मात्रा में जो हमारे दांतो में कीड़े जो लगे होते हैं उसे दूर करते हैं उसे खत्म करते हैं और हमारे दांतो के दर्द को कम करते बहुत ही जल्दी राहत मिलती है दर्द से और आप कोलगेट की जगह केले से ब्रश करे क्युकि केला दाँतो के सभी समस्या से छुटकारा दिलाती है ।

