आँखो के डार्क सर्कल को हटाने का एकमात्र घरेलू उपाय ।
सभी के साथ एक कॉमन प्रॉब्लम होती है कि हमारे आंखों के नीचे बहुत ज्यादा डार्क सर्कल है चाहे फिर आप एक लड़की हो लेडीज हो या फिर जेंट्स और जेंट्स के साथ तो ऐसा प्रॉब्लम बहुत कम देखने को मिलता है पर लेडीस लोग के साथ ही प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है क्योंकि इस लेडीस लोग की स्किन जो होती है वह बहुत ही ज्यादा फेस की खास करके बहुत ही ज्यादा पतली होती है और ज्यादा हम लोग मोबाइल देखना नजदीक से पढ़ाई करना सिलाई बुनाई का काम करना मतलब कोई भी ऐसी चीज है जिसमें आंख पर जोर पड़ रहे हो और उस चीज को हम नजदीक से कर रहे हैं जिसके वजह से हमारे आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं और हमारी खूबसूरती को दाग सी लगती है तो बहुत ज्यादा परेशान होती है और इसके लिए हमलोग कित्ने पैसे खर्च करते है ये क्रीम वो क्रीम यूज़ करते हैं फिर भी वह ठीक नहीं होते है होते भी है तो पेर्मनेंट नही तो इसके लिए मैं आपके लिए परमानेंट सॉल्यूशन ले करके आई हूं आंखों के डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए ।
सामग्री :- इसमें आपको लेने हैं अपने आपको लेने हैं पटेटो के जूस टमैटो के जूस और कुकुंबर जूस और इन सब को दो दो चम्मच लेने है ।
तरीका:- इन सब को अच्छे से मीक्श कर लेने है और कॉटन पैड की मदद से अपने आँखो के नीचे लगाकर रखे 10 से 15 मिनट तक रख्ने है फिर वॉश कर लिजिए और इसे रेगुलर यूज करने के बाद आप देखेगे की बहुत ही जल्दी खत्म हो जाएगे आप के जितने भी डार्क सर्कल है वह बहुत ही जल्दी ठीक हो गए हैं नेचुरल तरीके से कोई केमिकल कोई भी पैसे कोई भी दवा खाने की जरूरत नहीं है एकदम नेचुरल आप किचन के चीजों का इस्तेमाल करके आप नेचुरल कर सकते हैं इससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगी तो जरुर ट्राई करे ।


