फटी एडियों को सॉफ़्ट और मुलायम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय ।


Third party image reference

आप सभी के लिए लेकर आई हू फटी एड़ियों को सॉफ्ट और मुलायम करने के लिए घरेलू उपाय जिसे आप अपना करके अपने फटी एडियों को बहुत ही सॉफ्ट मुलायम और जितनी भी आपके एड़ी मे क्रैक आ गए है उन सबको ठीक कर देते हैं और आपकी एड़ी को बहुत ही सॉफ्टवेयर मुलायम हो जाती है ।

Third party image reference

सामग्री :- उसके लिए आपको लेने हैं एक मोमबत्ती और आपको लेने हैं थोड़े से सरसों के तेल ।

बनाने और लगाने का तरीका :- मोमबत्ती को सबसे पहले आप उसे चाकू की मदद से उसे बारीक कर लीजिए और एक बाउल मे निकाल लीजिए अब उसमें सरसो का ऑइल डाल दीजिए थोड़ी सी मात्रा में और अब उसे अच्छे से हल्के फ्लेम पर गर्म कर लीजिए और गर्म होने के बाद जब वह ठंडा हो जाए तो उसे आप अपने एड़ियों को साफ करके अच्छे से उसे फिर लगाए जहां जहां आपके एड़ी फटे हूए है वहां पर उसे लगाए रात मे सोने से पहले और रात भर छोड दे सुबह हल्के गर्म पानी से वॉश कर ले आपको एक ही दिन में फर्क महसूस होने लगेगे एड़ी सॉफ़्ट और मुलायम हो गई है तो इस रमेडिस को जरुर इस्तेमाल करे ।