अगर आप को हो जाए बालतोड़ तो घर पर कैसे करे इलाज, जानकर हैरान हो जाएंगे आप ?


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद।

Third party image reference

बालतोड़ होना एक आम बात है पर कुछ लोगों को किसी भी कारण शरीर से कोई बाल किसी कारण टूट जाए तो वहां एक बड़ा फो़ड़ा जैसा हो जाता है l इस फोड़े में पीप या पस बन जाता है l डॉक्टर के पास जाने पर एक चीरा लगाता है, तब यह ठीक होने लगता है l यह जब तक ठीक नहीं होता, जबर्दस्त तरीके से दुःखता है, व्यक्ति बेचैन रहता है l

इसका घरेलू इलाज इस प्रकार है-

एक चम्मच मैदा व पाव चम्मच सुहागा डालकर जरा सा घी डालें और इसे आग पर पकाकर हलवे जैसा गाढ़ा बना लें l इसे पुल्टिस की तरह बालतोड़ पर रखकर सोते समय पट्टी बांध कर सो जाएं l दो-तीन बार ऐसा करने पर बालतोड़ ठीक हो जाएगा l