दाढ़ी को घना और खूबसूरत बनाने के लिए पुरुष करें ये काम, दिखेंगे बेहद हैंडसम
हर कोई अपने लुक को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहता है, इसमें चेहरे की ख़ूबसूरती सबसे ज्यादा मायने रखती है, आजकल पुरुषों और युवाओं में दाढ़ीे रखने का बहुत ट्रेंड चल रहा है, लेकिन कई लोगों की दाढ़ी में काफी कम बाल होते हैं या बाल काफी दूर दूर होते हैं, जिससे ऐसे लोगों को हमेशा क्लीन शेव में ही रहना पड़ता है।
घनी दाढ़ी और मूछों से पुरुषों का आकर्षण कई गुना बढ़ जाता है, लेकिन आज हम आपको एक बहुत अच्छा और आसान सा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी दाढ़ी को काला घना और खूबसूरत बना सकते हैं, और अपनी मनपसन्द स्टाइल में जैसा चाहें वैसा ट्रिम करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको ये उपाय करने होंगे सबसे पहले दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे रोज उस जगह पर लगाएं जहां दाढ़ी के बाल कम आते हैं या नहीं आते, इस पेस्ट को कम से कम 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
कुछ देर बाद नारियल के तेल में थोड़ा पानी मिलाकर उस जगह पर अच्छी तरह मालिश करें, नींबू और दालचीनी का ये नुस्खा दाढ़ी के बालों को बढ़ा देता है, इससे दाढ़ी वाली जगह पर रुके हुए सेल्स खुल जाएंगे और चेहरे की कोशिकाओं में रक्त संचार भी बढ़ेगा, इससे कुछ ही दिनों में दाढ़ी घनी होने लगेगा।