ऑपरेशन यानी सिजेरियन से पैदा होने वाले बच्चों को उम्र भर मिलता है यह फायदा
हालांकि सिजेरियन या ऑपरेशन से बच्चा पैदा करने का चलन अब बढ़ गया है फिर भी आज भी लोग नॉर्मल तरीके से बच्चा पैदा करना चाहते हैं। वैसे सिजेरियन या ऑपरेशन से पैदा होने वाले बच्चों को जिंदगी भर के लिए एक लाभ मिलता है कि उनमें मोटापे का खतरा कम होता है। लंदन में एक हुई एक नई स्टडी में यह दावा किया गया है। इससे पहले कई रिसर्च में कहा गया था कि ऑपरेशन से पैदा होने वाले बच्चों में मोटापे का खतरा ज्यादा होता है। नई स्टडी में करीब दस हजार टीनेज बच्चों को शामिल किया गया। उन्होंने पाया बच्चों में मोटापे का इस बात से संबंध हो सकता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान मां का वजन कितना था। शोधकर्ताओं का कहना है कि हमने सिजेरियन से डिलीवरी और बच्चे में मोटापे के बीच कोई संबंध नहीं पाया। इससे उसके वजन पर कोई असर नहीं होता है।
हालांकि इसके पहले हुए अध्ययन में यह कहा गया था कि ऑपरेशन के जरिए पैदा हुए बच्चों में सामान्य प्रसव की तुलना में मोटापे की संभावना 15 फीसदी अधिक होती है। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि यह खतरा वयस्क होने तक बना रहता है। हारवर्ड में पब्लिक हेल्थ स्कूल का कहना था कि हालांकि सीजेरियन प्रसव कई मामलों में जीवन बचाने की आवश्यक विधि है, लेकिन इसमें मां और नवजात शिशुओं के लिए खतरा है। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन से कई दमदार साक्ष्य मिले हैं कि सीजेरियन प्रसव और बचपन के मोटापे के बीच वास्तव में संबंध है।
