पहलवानों सी ताकत पाने के लिए हर रोज खायें खजूर, लेकिन फायदा होगा तभी जब ऐसे करेंगे सेवन
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में शरीर जितना ताकतवर रहता है, सर्दी से उतना ही ज्यादा बचाव होता है, तो अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर पहलवानों की तरह ताकतवर बना रहे तो आपको हर रोज खजूर का सेवन करना चाहिए, सर्दियों के मौसम में ताजा खजूर आसानी से मिल जाता है।
खजूर में बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं, रोजाना खजूर खाने से हड्डियाँ मजबूत बनती हैं, क्योंकि यह कैल्शियम का अच्छा स्रोत होता है, जो हड्डियों इ साथ साथ दांतों को भी मजबूत बनाता है, इससे बढ़ती उम्र में भी आपके दांत मजबूत रहते हैं, यह प्रोटीन से भी भरपूर होता है, जो आपके शरीर में ताकत का संचार करता है।
खजूर फाइबर और आयरन के गुणों से भरपूर होता है, इसीलिए जिनके शरीर में खून की कमी हो या जिनका पेट खराब रहता हो, गैस या एसिडिटी रहती हो या फिर हमेशा कब्ज बनी रहती हो, उन्हें रोजाना खजूर जरूर खाना चाहिए, इससे पेट संबंधी परेशानियाँ तो दूर होती ही हैं, साथ ही खून का निर्माण भी तेज होता है।
खजूर खाने का सही तरीका
अगर आप खजूर के सेवन का अधिक लाभ लेना चाहते हैं, तो 5-6 खजूर को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें एक गिलास दूध में कम से कम 10 मिनट तक पकने दें, इसके बाद उस दूध को गुनगुना रह जाने पर पी लें, लगातार कुछ दिनों तक इसी तरह खजूर का सेवन करने से शरीर में कमाल का बदलाव आने लगता है।