वजन बढ़ाना बहुत आसान है, लेकिन वजन कम करना बहुत मुश्किल काम है.

किसी भी महिला के लिए वजन का बढ़ना एक बुरे सपने की तरह होता है. वजन तेजी से इसलिए बढ़ता है क्‍योंकि लोग आलसी हो जाते हैं, एक्‍सरसाइज नहीं करते, खाने में कुछ भी खाते हैं और अपनी लाइफस्‍टाइल का ध्यान नहीं रखते. इसके अलावा कई तरह के हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स से भी वजन बढ़ जाता है. वजन बढ़ाना बहुत आसान है, लेकिन वजन कम करना बहुत मुश्किल काम है. हालांकि आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं है. अगर आप ठान लें तो आसानी से वजन कम किया जा सकता है. अगर आपका वजन बहुत ज्‍यादा हैं और आप सही शेप में वापस आना चाहती हैं तो इन टिप्स की मदद ली जा सकती है.


इसे भी पढ़ेंः सर्दी के मौसम में इस एक चीज को रोज जरूर खाएं, छू नहीं सकेगी कोई बीमारी


छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं

आपको वजन घटाने की शुरुआत थोड़ी स्‍लो करनी चाहिए. शुरुआत में मुश्किल एक्‍सरसाइज और डाइट लेना ठीक नहीं है और खुद से इस पर सख्‍ती से टिके रहने की उम्‍मीद करना भी बिल्कुल ठीक नहीं हैं. अपनी बॉडी को उस जोन में लेकर जाना जो पूरी तरह से अलग है, बिल्‍कुल भी आसान काम नहीं है. अपनी बॉडी को बदलाव को समझने के लिए थोड़ा समय दें. एक सिंपल गोल बनाएं. खुद का टेस्‍ट लें. आप पहली बार में कितनी देर वॉक या रन कर सकती हैं? इस बात पर निगरानी रखें. अपने पहले वीक को ट्रायल वीक के रूप में लें, जहां आप अपनी बॉडी की क्षमताओं को समझने की कोशिश करते हैं. धीरे-धीरे इसे बढ़ाएं और जरूरी गोल तक पहुंचें.


डाइट कंट्रोल करें

वजन कम करने के लिए क्रैश डाइटिंग शुरु न करें. आप एक क्रैश डाइट के बिना भी अपना वेट कम कर सकती हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपनी बॉडी की जरूरतों को समझना होगा कि आपकी बॉडी को कितने फूड की जरूरत है. बहुत ज्‍यादा खाने से वजन बढ़ सकता है. आपको अपनी प्‍लेट में केवल आवश्‍यक मात्रा में भोजना डालना होगा. हेल्‍दी विकल्प चुनें और सिर्फ वहीं खाएं जिसकी आपकी बॉडी को जरूरत है.