नहाने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगा लो, स्किन हो जाएगी टाईट, गोरी और चमकदार


आज हम आपको बहुत ही कमाल की चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल नहाने से पहले करने से आपके चेहरे की त्वचा बिलकुल टाईट, चमकदार और गोरी हो जायेगी, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, वो बहुत पुराने समय से ही रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है।

Third party image reference

नहाने से पहले लगायें ये चीज

जो चीज आपको नहाने से पहले लगनी है वो है बेसन और दूध का पेस्ट, तो नहाने से 10 मिनट पहले 1 चम्मच बेसन लें लें और उसमे मलाईयुक्त दूध मिलकर अच्छा सा पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगा लें, अब लगभग 10 मिनट तक लगा रहने के बाद नहाने जाएँ।

Third party image reference

ऐसा लगातार आपको कम से कम 15 दिनों तक करना है, ऐसा लगातार करते रहने से आपकी स्किन की रंगत धीरे धीरे निखरने लगेगी, साथ ही त्वचा का ढीलापन दूर होगा और स्किन टाईट होने लगेगी, और चेहरे में अलग ही ग्लो नजर आने लगेगा, याद रखें कि स्नान करते समय नार्मल पानी का ही इस्तेमाल करें।

Third party image reference

15 दिनों तक लगातार ऐसा करने के बाद आप हफ्ते में एक बार इस उपाय को करते रहें, इससे चेहरा कांतिमय बना रहेगा और रंगत भी साफ रहेगी और चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जायेंगे।