नहाने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगा लो, स्किन हो जाएगी टाईट, गोरी और चमकदार
आज हम आपको बहुत ही कमाल की चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल नहाने से पहले करने से आपके चेहरे की त्वचा बिलकुल टाईट, चमकदार और गोरी हो जायेगी, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, वो बहुत पुराने समय से ही रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है।
नहाने से पहले लगायें ये चीज
जो चीज आपको नहाने से पहले लगनी है वो है बेसन और दूध का पेस्ट, तो नहाने से 10 मिनट पहले 1 चम्मच बेसन लें लें और उसमे मलाईयुक्त दूध मिलकर अच्छा सा पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगा लें, अब लगभग 10 मिनट तक लगा रहने के बाद नहाने जाएँ।
ऐसा लगातार आपको कम से कम 15 दिनों तक करना है, ऐसा लगातार करते रहने से आपकी स्किन की रंगत धीरे धीरे निखरने लगेगी, साथ ही त्वचा का ढीलापन दूर होगा और स्किन टाईट होने लगेगी, और चेहरे में अलग ही ग्लो नजर आने लगेगा, याद रखें कि स्नान करते समय नार्मल पानी का ही इस्तेमाल करें।
15 दिनों तक लगातार ऐसा करने के बाद आप हफ्ते में एक बार इस उपाय को करते रहें, इससे चेहरा कांतिमय बना रहेगा और रंगत भी साफ रहेगी और चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जायेंगे।


