साँवली त्वचा को निखारने के लिए करे ये अदभुत उपाय ।
सांवली त्वचा को गोरा करने के लिए आपके लिए लेकर के आई हूँ 1 घरेलू नुस्खा जिसे आप अपना करके और लगाकर आप अपने त्वचा को गोरा बना सकते हैं और आपको इस रमेडिस को कम से कम आप को दो से तीन बार इस्तेमाल करने हैं वीक मे और हो सके तो आप रेगुलर इसे इस्तेमाल करें ।
इसके लिए आपको चाहिए बेसन दो चम्मच कच्चा दूध थोड़ी सी मात्रा में एक चुटकी हल्दी और इसमें कुछ मात्रा में नीबू का रस और एलोवेरा जेल एक चम्मच इन सबको आपको अच्छे से मिला लेना है और मिला करके एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लेना बेसन मे बहुत ऐसे गूण होते है जो स्किन को सॉफ़्ट और ग्लोविंग करने मे हेल्प करती हैं और आपको दूध में लैक्टीक ऐसिड होते है जो स्किन को नरिश करते है और एलोवेरा आपके स्किन को सॉफ़्ट और स्मूथ बनाती है और हल्दी मे ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन लाइटिंग मे हेल्प करती है जो कि इन सभी को आप को अच्छे से पेस्ट को मिला ले मिलाकर फेस को पहले धो लें उसके बाद लगा ले और 10 से 15 मिनट छोड़ दे उसके बाद वॉश कर ले आप देखेंगे तो आपके स्किन में फर्क महसूस होगे और आपकी स्किन ब्राइट और चमकदार लगेगी ।

