ये आम दिखने वाले लक्षण हो सकते हैं हर्निया के संकेत! जानिये कुछ जरूरी बातें!


Twitter

खुशहाल जीवन के लिए आपके शरीर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। एक निरोगी काया जीवन में उत्साह भरने का काम करती है, जिसमें आपका पेट एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसा कहा जाता है कि आपके शरीर की अधिकतर तंरिक समस्याएं पेट से ही जुड़ी होती हैं, क्योंकि पेट भोजन ग्रहण करता है और ऊर्जा के प्रवाह में मददरूप बनता है। कुछ लोगों को पेट से जुड़ी हुई गंभीर समस्या होती है जिसमें पेट भरा भरा लगना, भारीपन, पेट से भोजन नली की और जलन महसूस होती है। यदि आपको भी इस तरह की समस्या होती है तो थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि ये हर्निया भी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं हर्निया के बारे में विस्तार से!

आपके पेट की मांसपेशियों के किसी हिस्से में कमजोरी आने के कारण से वहां से पेट के अंदर के अंग, सामान्यतः आंतें बाहर आने लगती हैं और वो उस हिस्से में गुब्बारे-सी सूजन बना देती हैं। ये खासतौर पर नाभि के आसपास, जांघ या तो पेट के जोड़ वाले हिस्से और पेट में पहले किए हुए ऑपरेशन के स्थान पर होता है।

किसी भी उम्र में हो सकता है हर्निया

काफी सारे लोग हर्निया को पुरुषों की बीमारी समझ बैठते हैं , लेकिन ये धारणा गलत है। हर्निया की बीमारी का खतरा पुरुषों के अलावा, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में भी बना रहता है। ये बीमारी जानलेवा नहीं पर तकलीफदेह जरूर है । इस समस्या का समाधान वक्त रहते न किया जाए तो स्थिति बद-से-बदतर हो सकती है और ऐसी स्थिति में आपके लिए एक मात्र विकल्प सर्जरी का ही बचता है।

क्या हैं हर्निया के लक्षण?

Instagram

मांसपेशियों में गांठ बनना

झुकने या खांसते समय दर्द होना

खड़े होने में परेशानी

भोजन निगलने में परेशानी

गांठ वाले हिस्से में जलन और दर्द महसूस होना

छाती में दर्द

पेट में ऐंठन और भारीपन महसूस होना

छोटे बच्चे को हर्निया होता है तो वो बार-बार रोता हुआ दिखता है।