अगर आपके घर के आसपास भी है ये घास है तो पढ़ें ये खबर, जानकर खुश हो जायेंगे आप
आसपास दूब घास देखने को मिल जाती है, लेकिन इसे अक्सर लोग उखाड़कर फ़ेंक देते हैं, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि दूब घास हमारे लिए बहुत फायदेमंद होती है, इससे कई स्वस्थ्य और सौन्दर्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है, तो अगर आपके घर के आसपास भी है ये घास है तो पढ़ें ये खबर, जानकर खुश हो जायेंगे आप।
दूब घास से मिलते हैं ये फायदे
Third party image reference
1- दूब घास का रस निकालकर 5 मिली की मात्रा को सुबह शाम सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जो शरीर को संक्रामक रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में मदद करत है।
Third party image reference
2- एक चम्मच दूब घास का रस और एक चम्मच नीम का रस मिलाकर सुबह के समय नियमित रूप से सेवन करने से डायबिटीज में राहत मिलती है।
Third party image reference
3- दूब घास और हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे, एक्जिमा, चकत्ते और एलर्जी जैसी प्रॉब्लम दूर हो जाती हैं, साथ ही त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग बनने लगती है।
4- घर के आसपास दूब घास होने पर सुबह के समय नंगे पाँव कुछ देर तक टहलने से आँखों की रोशनी तेज होती है और लगातार ऐसा करते रहने से आँखों पर चढ़ा चश्मा भी उतर सकता है।


