दाँतों के पीलेपन से परेशान है , तो अपनाएं सिर्फ यह एक उपाय ।
आप दांतों के पीलेपन से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके दांत एकदम चमकदार और सफ़ेद हो जाएं तो आप अपनाए इस एक उपाय को जो मैं आपके लिए लेकर आई हूँ यह उपाय बहुत ही इजी और बहुत ही कम खर्चे में है कितने लोग दांतो को साफ वाइट करने के लिए ना जाने कितने पैसे खर्च कर देते हो और ना जाने कितने प्रोडक्ट और केमिकल और दवाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी दांत है कि उतनी क्लीन नहीं होते लेकिन जो मैं आपको इसमें जो उपाय आपको बताने वाली हूं इसे अगर आप 15 दिन भी अगर आप फॉलो कर लेते हैं रेगुलर तो आपके दांत चांदी जैसे चमकने लगेंगे बिलीव नहीं कीजिएगा तो बिलीव करने के लिए एक बार ट्राई जरुर करे मेरे कहने पर तो चलिए शुरू करते हैं।
आपको बताते हैं कि वह एक उपाय क्या है तो जो चीज से आपको अपने दांत को साफ करने हैं वह है केला जी हाँ केला इसके लिए आपको कुछ बहुत चीजो की जरुरत नही है सिर्फ आपको थोड़े से केला का टुकडा लेना है और उसे ब्रश के पीछे से उसे अच्छे से क़पूरी तरह मसल ले जब वह पूरी तरह पेस्ट की तरह हो जाए तो अब उसे अपने ब्रश में लगाए और उससे ब्रश करे और जब इससे ब्रश करेगे तो थोड़ी अच्छी नहीं लगती है थोड़ी सी अजीब सी फीलिंग होती है पर थोड़ी सी ज्यादा नही उतना तो आराम से आप कर लेंगे और अपने दांतों पर अच्छे से ब्रश करें और उसे हल्के हल्के हाथों से लेकर और फिर उसे वॉश करले और आप देखेगे की एक दिन में ही फर्क महसूस करेगे की आपके दांत के पीलेपन हल्का कम हो गए है और इसे आप रोजाना 15 दिन कर लेंगे तो सभी पीलपन खतम हो जाएगे क्युकि केले में भरपूर मात्रा मे सोडियम और पोटैशियम और कैल्शियम होती है जो दाँतो के लिए बहुत फाइदेमंद होती है ।

