WI ने भारत के खिलाफ बनाए 207 रन तो सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, जोक्स पढ़कर मजा आ जायेगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा था जिसमें वेस्टइंडीज ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 207 रन जड़ डाले है जिसके बाद सोशल मीडिया भारतीय टीम का मजाक उड़ाया जा रहा है।
पहले टी20 के ऊपर बने यह जोक्स
Third party image reference
इस पहले टी20 में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वेस्टइंडीज ने शुरुआत से ही धुआधार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। इस मैच में 15 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज की टीम ने निर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इस पारी में सिमरोंन हेट मायर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए जिसमें 4 छक्के शामिल है। इसके अलावा इविन लुईस ने 40 रन बनाए।
Third party image reference
इसके साथ कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए धुआधार 37 रन जड़ डाले। अंतिम में जेशन होल्डर ने भी शानदार बल्लेबाजी कर दिया। भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। दीपक चाहर ने तो 4 ओवर में पचास रनों से ज्यादा रन लुटाए।


