वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आपके किचन मे हैं ये चीजें तो तुरंत हटा दें, वरना…
घर का रसोईघर घर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता हैं. अगर रसोईघर में कुछ वस्तुओं की जगह गलत हो तो उससे पुरे घर पर असर पड़ता हैं. आज हम आपको बतायेंगें वास्तुशास्त्र के अनुसार रसोईघर में कौन सी वस्तु हो और कौन सी नहीं हो. वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आपके किचन में भी है ये वस्तुयें तो तुरंत हटा दें, वरना इससे काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके रसोईघर के बारे में.
सबसे पहले हम जानते हैं रसोईघर की दिशा के बारे में:
1 वास्तु विज्ञान के अनुसार रसोईघर आग्नेय कोण में होना शुभ फलदायी होता है। यदि ऐसा नहीं है तो इससे घर में रहने वाले लोगों की सेहत, खासतौर पर महिलाओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अन्न-धन की भी हानि होती है। इससे पाचन संबंधी अनेक बीमारियां हो सकती हैं.
2 चूल्हा आग्नेय में, प्लेटफॉर्म पूर्व व दक्षिण को घेरता हुआ होना चाहिए. वॉश बेसिन उत्तर में हो. भोजन बनाते समय मुख पूर्व की ओर हो, उत्तर व दक्षिण में कतई नहीं.
3 – जिस घर में रसोईघर दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में नहीं हो तब वास्तु दोष को दूर करने के लिए रसोई के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में सिंदूरी गणेशजी की तस्वीर लगानी चाहिए। यदि आपका रसोईघर अग्निकोण में न होते हुए किसी ओर दिशा में बना है तो वहां पर यज्ञ करते हुए ऋषियों की चित्राकृति लगाएं.

