कुछ प्रकार की मकड़ियों के काटने से तबियत बिगड़ सकती है और छोटे बच्चों के लिए यह खतरनाक हो सकता है। “ब्लैक विडो” (Black widow) नामक जहरीली मकड़ी के काटने से पूरे शरीर की मांसपेशियों में ऐंठन और पेट की मासपेशियों में बहुत अधिक दर्द जैसे लक्षण होते हैं।

मकड़ी के काटने पर क्या करना और लगाना चाहिए?

मकड़ी के काटने के लक्षण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन इसके लिए निम्नलिखित प्राथमिक उपचार किया जा सकता है -

  • संक्रमण की सम्भावना को कम करने के लिए घाव को पानी और साबुन से धोएं।
  • एक कपड़े में बर्फ रखकर इसे अपने घाव पर रखें, ऐसा करने से दर्द और सूजन कम होते हैं।
  • अगर घाव हाथ या पैर पर है, तो उसे ऊपर की तरफ उठा कर रखें।