चेहरे पर भाप लेने के चमत्कारी फायदे नहीं जानते होंगे आप, आज देख लो
1. बंद पोर्स को खोले
चेहरे के बंद पोर्स को खोलने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप भाप लें। गरम भाप आपकी डेड स्किन को निकाल देती है और चहरे के रोम छिद्र को सांस लेने में मदद करती है। इससे स्किन अदंर से साफ हेाती जिसका असर बाहर भी दिखाई देता है।
2. हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन होता है
फेशियल स्टीमिंग से स्किन के अंदर एक हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन होता है। जब त्वचा भाप के संपर्क में आती है तो स्किन काफी हेल्दी हो जाती है। अगर आपको चेहरे की रंगत बदलनी हो तो हफ्ते में एक बार स्टीम जरुर लें।
3. मुंहासों से बचाए
जब स्किन के अंदर की तेलिये ग्रंथी गंदगी से भर जाती है, तब पिंपल होने की ज्यादा संभावना पैदा हो जाती है। ऐसे में स्टीमिंग कर के उस जमी गंदगी को बाहर निकाला जाता है, जिससे तेलिये ग्रंथी सही से काम कर सके।
6. चेहरे की थकान मिटती है
वे लोग जो दिन भर कंप्यूटर के आगे काम करते हैं, उन्हें भाप जरुर लेनी चाहिये। इससे चेहरे को एक सूथिंग और काल्मिंग इफेक्ट मिलता है। गरम पानी से स्टीम लेने पर स्किन की इरिटेशन खतम होती है और स्किन इंफेक्शन से राहत मिलती है। आपको हफ्ते में एक बार जरुर स्टीम लेनी चाहिये।