जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, किस्मत से क्या है इसका कनेक्शन
1.जिन लोगों के पास रुपए-पैसे नहीं टिकते हैं या धन की कमी है तो उन्हें शनिवार के दिन भैरव मंदिर से काला धागा लाना चाहिए। इसके बाद काले धागे पर सरसों का तेल लगाकर इसे अपने दाहिने कलाई पर बांध लें। इससे धन की समस्या दूर हो जाएगी।
2.अगर किसी को बार-बार नजर लग जाती है, जिसके चलते आप बीमार पड़ जाते हैं तो आज के दिन हनुमान मंदिर में काले धागे को बजरंगबली के चरणों में छुआएं। अब उनके पैरों से सिंदूर लगाकर धागे पर लगा लें। अब इस धांगे को अपने गले में पहन लें। इससे नजरदोष दूर हो जाएगा।
3.अगर आपका बिजनेस नहीं चल रहा है या आर्थिक नुकसान हो रहा है तो आप शनिवार के दिन काला धागा हनुमानजी के मंदिर ले जाएं। इस धागे में नौ छोटी-छोटी गाँठ लगा लें और हनुमानजी के पैरों का सिंदूर लगा लें। अब इस धागे को दुकान में रखी तिजोरी में बांध दे। इससे तरक्की होगी।
4.चूंकि काला रंग उष्मा का अवशोषक होता है। इसलिए ये हमें बुरी नजर एवं प्रेत बाधा से भी बचाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला धागा शरीर के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।