एक ही समय में डेब्यू किया लेकिन इन अभिनेत्रियों की संपत्ति मे बहुत अंतर है, देखें सूची


1. सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर - अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 की फिल्म दबंग और श्रद्धा कपूर ने फिल्म टीन पट्टी से अपनी शुरुआत की। वैसे, उनकी संपत्ति में बड़ा अंतर है क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा 63 करोड़ और श्रद्धा कपूर 56 करोड़ की मालिक हैं।

Third party image reference

2. मनीषा कोइराला और करिश्मा कपूर - 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी 1991 की फ़िल्म 'सौदागर' बनाई और उसी साल करिश्मा कपूर ने प्रेम कैदी के साथ अपनी पहली फ़िल्म की। हालांकि, आज मनीषा के पास 78 करोड़ रुपये की संपत्ति है और करिश्मा कपूर के पास 90 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Third party image reference

3. रानी मुखर्जी और सुष्मिता सेन- 1996 की फिल्म दास्ताक से रानी सुष्मिता सेन और उसी साल रानी मुखर्जी ने बियेर फूल से डेब्यू किया। दोनों की संपत्ति में बड़ा अंतर है क्योंकि आज सुष्मिता सेन की कीमत 8 करोड़ रुपये है। और रानी मुखर्जी के पास 84 करोड़ है।I

Third party image reference

4. करीना कपूर और अमीषा पटेल- करीना कपूर की पहली फिल्म 2000 में एक साथ रिफ्यूजी और अमीषा पटेल की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' थी। तो नेटवर्थ के लिहाज से करीना कपूर 480 करोड़ और अमीषा पटेल 225 करोड़ रुपये की हकदार हैं।