मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी जो IPL 2020 में मचा सकते हैं धमाल, नंबर 1 पर सब करते हैं यकीन
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस एक बार फिर अपने ख़िताब को बचाने को तैयार दिख रही है. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 1 रन से हराया था. इस बार भी आईपीएल 2020 में भी मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 मार्च को अपने घरेलू मैदान में ही खेलना है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार ख़िताब अपने नाम किया है. इस बार भी मुंबई इंडियंस के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. हालांकि उनको अगर इस बार का ख़िताब अपने नाम करना है. तो इन खिलाड़ियों का चलना जरुरी है.
आज हम आपको इस ख़ास लेख में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचा सकते हैं :-
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के एक बहुत ही शानदार आलराउंडर है. उन्होंने सर्जरी के बाद मैदान में वापसी कर ली है. उन्होंने हाल ही में खेले डी वाई पाटिल टी20 टूनामेंट में मात्र 37 गेंदों में शतक लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं. हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. अगर मुंबई इंडियंस को इस बार भी ख़िताब अपने नाम करना है तो हार्दिक पांड्या अहम खिलाड़ी साबित होंगे. आईपीएल 2019 में भी यह आलराउंडर अहम साबित हुआ था.

