सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी महिला फैन, तभी विराट ने किया ऐसा, जिसकी उम्मीद नहीं थी !
कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं और सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि बिना किसी काम के अपने घरों से बाहर ना निकले और एक जगह पर ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो। खेल जगत भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। विशेष रूप से कई सारे फुटबॉल खिलाड़ियों का कोरोना वायरस का रिपोर्ट पॉजिटिव भी आया है। क्रिकेट जगत भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है और कई सारे क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिए गए हैं।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी फैंस से दूर रहने की सलाह दी गई है। जिसका पालन भारतीय खिलाड़ी भी बखूबी कर रहे हैं। खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बीसीसीआई के इस सलाह को मान रहे हैं। जिसकी एक झलक एयरपोर्ट पर उस समय नजर आई। जब भारतीय कप्तान फैंस के बीच गुजरे तभी एक महिला फैन उनके पास तेजी से सेल्फी लेने के लिए आई। लेकिन अपने फैंस को कभी निराश नहीं करने वाले विराट कोहली ने इस बार अपनी इस फैन की तरफ देखा भी नहीं और वह सीधे चले गए। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ियों को फैंस से दूर रहने की सलाह दी है और उन्हें सेल्फी और ऑटोग्राफ नहीं देने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ऐसा करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है कि यह वीडियो कब का है। लेकिन विराट पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच खेलने के लिए लखनऊ गए हुए थे। फिर उसके बाद वह अपने घर वापस लौट गए।

