हवाई जहाज का पायलट अपने पास कुल्हाड़ी क्यों रखता है?
दोस्तों क्या आप जानते है हवाई जहाज में पायलट के पास कुल्हाड़ी क्यों होती है यात्री प्लेन के कॉक पिट में एक छोटी सी कुल्हाड़ी क्यों फिट की जाती है दोस्तों हवाई जहाज में पायलट के पास या फिर कॉक पिट में कुल्हाड़ी रखी होती है,
Third party image reference
सबसे पहले आपको बता दे ये कोई लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी नहीं होती है बल्कि ये एक छोटा से पोर्टेबल औजार होता है जो इमरजेंसी सिचुएसन में काम में लिया जाता है कई देशो के कानून के मुताबिक पायलट को उड़ान भरने से पहले ये कन्फर्म कर लेना चाहिए की उसके कॉकपिट में एक कुल्हाड़ी रखी हो,
Third party image reference
दोस्तों इस कुल्हाड़ी को कॉकपिट में ही रखा जाता है ताकि आग लगने पर दरवाजा ढक जाने पर या फिर दूसरी इमरजेंसी सिचुएसन में इसका इस्तेमाल किया जा सके दोस्तों इसी वजह से हवाई जहाज में पायलेट के पास कुल्हाड़ी रखी जाती है,


