होटल के कमरे में बंद हुए इस दिग्गज क्रिकेटर का छलका दर्द, कहा- बेटी से भी नहीं मिल पा रहा!


चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है। इस वायरस की वजह से आधी दुनिया लगभग रुक गई है। लोग इन दिनों अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। भारत में भी इस वायरस को लेकर काफी सावधानियां बरती जा रही है। जिसके मद्देनजर पूरा भारत लॉक की तरफ आगे बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन को लेकर भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल शाकिब अल हसन इस समय अमेरिका के एक होटल में सिर्फ आइसोलेशन में बंद हैं। ऐसे में उन्होंने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने क्या कहा ? आइए जानते हैं :-

Third party image reference

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं अमेरिका जा रहा था तो इस कोरोना वायरस की चपेट में आने की पूरी शंका थी। इस वजह से मैंने खुद को अलग-थलग रखने का फैसला किया। यहां आने के बाद मैंने अपनी बेटी से भी मुलाकात नहीं की है और यह काफी दर्दनाक है कि मैं अपनी बेटी तक को नहीं देख पा रहा हूं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में यह बलिदान देना काफी महत्वपूर्ण है।

Third party image reference

इसके साथ ही शाकिब अल हसन ने कहा कि जो लोग भी विदेश में रुके हुए हैं। उनके लिए यह जरूरी है कि वह बाहर नहीं निकले। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी अपने यहां आने ना दें। कम से कम अगले 14 दिनों तक घर पर सुरक्षित रहना काफी महत्वपूर्ण है। बांग्लादेशी कप्तान ने इसके आगे कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी को बता चुके हैं कि वह कुछ दिनों के लिए यही रुकेंगे।