कोरोना से लड़ रहे शाहिद अफरीदी को देख कुछ तो सीख लें इंडिया के महान क्रिकेटर्स
शाहिद अफरीदी. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. आक्रामक बैटिंग और लेगस्पिन के लिए मशहूर. शाहिद का पूरा नाम साहिबजादा मोहम्मद शाहिद खान अफरीदी है. चाहने वालों में लाला के नाम से मशहूर अफरीदी एक बार फिर चर्चा में हैं. पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ऐसे में लाला ने लोगों की मदद करने का फैसला किया है. वह अपनी शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के जरिए लोगों में राशन, सैनेटाइजर जैसी चीजें बांट रहे हैं.
कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम देश लॉकडाउन हो रखे हैं. हर जगह की सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर इस महामारी से जूझ रही है. लेकिन सरकार के अकेले करने से कुछ नहीं होता. उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जरूरत होती है. यही हाल पाकिस्तान का भी है. पाकिस्तान सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. इस कोशिश में उसे शाहिद अफरीदी का साथ भी मिला है.
# असली हीरो अफरीदी
शाहिद 21 मार्च 2020 से ही लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. साथ ही अपनी फाउंडेशन के जरिए वह राशन और हैंड सैनेटाइजर भी लगा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने साहिबजादा फज़ल रहमान चैरिटी हॉस्पिटल में एक आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाया है. यह अस्पताल शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ही चलाता है. फज़ल रहमान शाहिद के पिताजी थे. उनकी मौत के बाद शाहिद ने 2014 में अपना फाउंडेशन शुरू किया और साथ ही यह अस्पताल भी बनवाया था. अफरीदी के इन प्रयासों की बेहद तारीफ हो रही है.
