श्रेयस अय्यर ने हार्दिक पंड्या के साथ पोस्ट की ऐसी तस्वीर, केएल राहुल ने कहा- हाथ धो लो !
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर पूरी दुनिया में खेल कार्यक्रम को रद्द और स्थगित किए जा रहे हैं। भारत में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को रद्द कर दिया गया। जबकि क्रिकेट की सबसे बड़ी लिग प्रतियोगिता आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में मौजूद रहकर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके अपने फैंस को अपने बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने कुछ इसी तरीके की तस्वीर को शेयर किया है। जिसको लेकर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने मजेदार कमेंट किया है।
दरअसल श्रेयस अय्यर ने हार्दिक पांड्या के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपनी घड़ी दिखाते हुए दिख रहे हैं। लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि घड़ी अय्यर की नहीं है। बल्कि घड़ी को हार्दिक पांड्या ने अपने हाथों पर बांध कर रखा हुआ है। इसके बाद दूसरी तस्वीर में श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या की घड़ी के साथ सेल्फी ले रहे हैं।


