खास खबरें

  • Home

सुबह उठते ही आपको होती है पेशाब में जलन की समस्या तो आपके यूरिन में फैल रहा इन्फेक्शन, हो जाएं साबधान नहीं तो कराना पड़ेगा ऑपरेशन

Praveen Raikwar
by Praveen Raikwar

यूरिन इन्फेक्शन में ये चीजें ना खाएं

ऐसे पदार्थ जो चीनी डालकर बनाए जाते हैं, उन्हें यूरिन इन्फेक्शन के दौरान खाने से परहेज करें। मीठे से बने बदार्थ मूत्र के रास्ते में बैक्टीरिया को ब्रीडिंग करने की सहूलियत देते हैं। इसलिए यूरिन इन्फेक्शन के दौरान केक, कुकीज, कार्बोनेटेड ड्रिक और अन्य चीनी से बने पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके बजाय पानी, फल और साबुत अनाज पर ज्यादा निर्भर रहना चाहिए।

कॉफी का भी त्याग कर दें कॉफी में मौजूद कैफीन मूत्राशय को चिढ़ाने और बेचैन करने का काम करती है यानी यूरिन इन्फेक्शन की स्थिति में कॉफी का सेवन समस्या को और बढ़ा देगा। इसकी जगह हर्बल टी का इस्तेमाल करें।

<!-- Composite Start --> <div id="M540049ScriptRootC820472"> </div> <script src="https://jsc.mgid.com/a/l/allaboutsportzz.blogspot.com.820472.js" async></script> <!-- Composite End -->

Social Widget

Created By SoraTemplates | Distributed By Blogger Templates