नई दिल्ली, जेएनएन। शिखर धवन बेहद फनी हैं और अपने इस अंदाज की वजह से वो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते रहते हैं। कोविड 19 महामारी की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच धवन ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए धूम मचा रखी है। वो कभी खुद की तो कभी अपने बेटे जोरावर या फिर अपनी पत्नी आएशा के साथ वाली फनी विडियोज शेयर कर रहे हैं जिसे क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

अब धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है वो कमाल का है। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी के साथ एक हिन्दी गीत मैं तेरी मोहब्बत में पागल हो जाउंगा गीत पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गीत में उनकी पत्नी आएशा भी उनका पूरा साथ निभा रही हैं और वो भी कमाल की एक्टिंग करती दिख रही हैं। दरअसल इस वीडियो के माध्यम से धवन ने लॉकडाउन के एक से लेकर छह सप्ताह में उनका अपनी पत्नी के प्रति प्यार कैसा हुआ है इसे दिखाने की कोशिश की है। 

इस वीडियो में सबकुछ सही चल रहा होता है, लेकिन वीडियो के आखिरी हिस्से में धवन कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं कि आएशा का मूड खराब हो जाता है और वो वहां से जाने लगती हैं, लेकिन धवन उन्हें नहीं जाने देते और उनका हाथ पकड़कर अपने पास बिठा लेते हैं। पर आएशा उठ जाती हैं और उन पर कुछ छिड़काव करने लगती हैं। वैसे इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पहले वीक में उनका प्यार जोरों पर था, लेकिन छठे वीक में उन्हें बदहजमी हो जाती है।