क्रिकेटर शोएब अख्तर की अब पाकिस्तान में खैर नहीं, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात!
नई दिल्ली। रावल पिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के बयान से पाकिस्तान में तूफान मच सकता है। हो सकता है कि कुछ कट्टरपंथी पाकिस्तानी शोएब अख्तर को इंडिया का एजेंट कहकर उनका पाकिस्तान में ठहरना ही मुश्किल न कर दें। इससे पहले भी वो पाकिस्तान के हिंदु क्रिकेटर दानिश कनेरिया की उपेक्षा और भेदभाव का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान की मीडिया और वहां के कट्टरपंथियों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं।
दरअसल शोएब अख्तर ने जो कहा है वो कम से कम आजकल के पाकिस्तान के माहौल में तो बगावत ही कहा जा सकता है। शोएब अख्तर ने कहा है कि वो पाकिस्तान छोड़कर भारत में बसना चाहते हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि यदि वह अरबपति बन गए तो मुंबई में अपना स्थाई घर बसाना चाहेंगे। अख्तर ने साथ ही बताया कि वह भारत से जितना भी पैसा कमाते हैं, उसका 30 प्रतिशत वह इसी देश में डोनेट कर देते हैं।
अख्तर ने हेलो ऐप पर एक वीडियो सेशन में कहा, ‘मैं जितना भी भारत से कमाता हूं, उसका 30 प्रतिशत हिस्सा यहीं डोनेट कर देता हूं। यदि कभी अरबपति बन गया तो मैं मुंबई में सेटल होना चाहूंगा।’ उन्होंने बताया कि कश्मीर में जब 2005 में भूंकप आया था, तो उन्होंने कई भारतीयों को सपोर्ट किया था और वो पाकिस्तान में भी हिंदुओं की भी मदद करते रहे हैं। दानिश कनेरिया इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
