Wasim akram

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते इन दिनों क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गये हैं और इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैन्स और साथी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कॉमेंटेटर्स भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। दोनों ही पूर्व खिलाड़ी मौजूदा समय में मैदान पर कॉमेंट्री करते नजर आते हैं, हालांकि वसीम अकरम कोचिंग भी करते हैं।

और पढ़ें: कोरोना वायरस के बीच फुटबॉल की तरह क्रिकेट की वापसी चाहते हैं मिस्बाह उल हक

सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान वसीम अकरम ने अपने करियर के उस अनसुने किस्से के बारे में बताया जब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस उन पर भयंकर गुस्सा हो गये थे। इस गुस्से के चलते वह वसीम अकरम को मारने के लियेय ड्रेसिंग रूम के बाहर बालकनी में आ गये थे।

और पढ़ें: अगर एक ही दिन भारत को खेलने पड़े तीनों प्रारूप तो ऐसी हो सकती है टीमों की प्लेइंग 11

जानें क्या था मामला, जब पैर पकड़ बचानी पड़ी जान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि साल 1988 में जब पाकिस्तानी टीम बारबाडोस के मैदान पर खेलने पहुंची थी तो वहां पर कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स उन्हें मारने के लिए बाहर आ गये थे और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए उनके पैरों में गिरना पड़ा था।